राजापार्क में “रामदास राठी मार्ग” का हुआ भव्य अनावरण शिक्षा और समाज सेवा को समर्पित स्व. श्री रामदास जी राठी को दी गई श्रद्धांजलि

 


जयपुर।

राजापार्क क्षेत्र में स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, तिलक नगर के समीप की गली का नामकरण अब “रामदास राठी मार्ग” के रूप में किया गया है। यह नामकरण समाजसेवी एवं शिक्षाविद् स्वर्गीय श्री रामदास जी राठी की स्मृति में किया गया, जिनका शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है।



इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री उमेश सोनी ने कहा कि स्व. श्री रामदास जी राठी ने माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में अनेक वर्षों तक प्रधानाचार्य के रूप में सेवाएँ प्रदान कीं। उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में शिक्षित विद्यार्थी आज न केवल देश बल्कि विदेशों में भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहे और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने रहे।



कार्यक्रम के दौरान समाज की ओर से विधायक श्री कालीचरण सर्राफ से शिक्षाविदों के नाम पर विद्यालयों के नामकरण का आग्रह किया गया। इस पर विधायक श्री सर्राफ ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे इस विषय को राज्य सरकार तक पहुँचाकर इस दिशा में गंभीर प्रयास करेंगे।




महामंत्री सीए. रोहित परवाल ने कहा कि यह अवसर केवल माहेश्वरी समाज ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण शिक्षा जगत एवं सर्व समाज के लिए गौरव एवं भावनात्मक क्षण है। उन्होंने बताया कि स्व. श्री रामदास जी राठी के सुपुत्र श्री कृष्ण कुमार जी राठी अपने पिता के आदर्शों पर चलते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहकर उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।






कार्यक्रम में माधुरी अलबेली शरण जी महाराज, विधायक श्री कालीचरण सर्राफ, महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, श्री रवि नैयर सहित अनेक गणमान्य अतिथियों के कर कमलों से “रामदास राठी मार्ग” का विधिवत अनावरण किया गया।

अंत में श्री रामदास राठी मेमोरियल ट्रस्ट के फाउंडर एवं अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार जी राठी ने महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता साबू, श्री राजू मंगोडी, न्यायाधीश श्री दिनेश सोमानी, सेवानिवृत्त आईपीएस श्री ललित गदिया, जस्टिस दीपक माहेश्वरी, समाज संरक्षकगण एवं उपस्थित सभी समाज बंधुओं और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Previous Post Next Post