“वीर सैनिकों की राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणादायी”
“जवानों को उचित सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य” — मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
जयपुर, 07 दिसम्बर।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे वीर जवान अपने परिवार से दूर, कठोर परिस्थितियों में निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र की रक्षा करते हैं। उनके अदम्य साहस, प्रतिबद्धता और बलिदान के कारण ही देशवासी सुरक्षित एवं शांति से जीवन व्यतीत कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक केवल सेवानिवृत्त व्यक्ति नहीं, बल्कि अनुशासन, अनुभव और राष्ट्रनिष्ठा के जीवंत प्रतीक हैं। ऐसे वीरों को उचित सम्मान देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री ने रविवार को जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल पर थलसेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान द्वारा पूर्व सैनिकों की वीरता और बलिदान के सम्मान में आयोजित ‘ऑनर रन’ मैराथन का फ्लैग ऑफ किया। यह आयोजन सेना दिवस (15 जनवरी) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का महत्वपूर्ण भाग है।
“मैराथन उन अमर सपूतों को सम्मान, जिन्होंने मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर किया” — मुख्यमंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा—
“यह दौड़ हमारे उन अमर वीरों के प्रति सम्मान का अवसर है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। ‘ऑनर रन’ का उद्देश्य पूर्व सैनिकों के साहस, बलिदान और अदम्य भावना का गौरवगान करना है, जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया।”
उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश देना है कि राजस्थान सदैव अपने सैनिकों और पूर्व सैनिकों के साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सैनिकों की वीरगाथा और राष्ट्रप्रेम से प्रेरणा लेकर देश के विकास में सक्रिय योगदान दें।
‘ऑनर रन’ में उमड़ा उत्साह — जयकारों से गूंजा अल्बर्ट हॉल परिसर
अल्बर्ट हॉल पर आयोजित मैराथन में 5 किमी, 10 किमी, और 21 किमी की तीन श्रेणियों की दौड़ रखी गई।
सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
देशभक्ति के जोशीले नारों और भारत माता की जयकारों से पूरा वातावरण रोमांच और ऊर्जा से भर उठा।
गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान दक्षिण-पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर—
- पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल माधवेन्द्र सिंह,
- जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी,
- तथा सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी,
- पूर्व सैनिक एवं आमजन
बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




