राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेशवासियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास परियोजनाओं और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का अवलोकन किया और अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभार्थियों तक पहुंच तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार के हर निर्णय और योजना का उद्देश्य आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Tags
Jaipur



