जयपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ड्रीम अचीवर्स एवं JWSSA का बिज़नेस मीट — महिला उद्यमियों ने साझा किए नए विचार और सहयोग के अवसर


जयपुर।
06 दिसंबर, शनिवार को अजमेर रोड स्थित पार्क एरिका होटल में ड्रीम अचीवर्स और जयपुर विमेन सोशल एसोसिएशन (JWSSA) द्वारा आयोजित बिज़नेस मीट उत्साह, ऊर्जा और उमंग के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

फाउंडर प्रीति गोयल ने बताया कि इस आयोजन में 30 से अधिक महिला उद्यमियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी प्रतिभागियों ने अपने व्यवसाय, अनुभव, चुनौतियों और नए आइडियाज़ को एक-दूसरे के साथ साझा किया, जिससे कार्यक्रम ज्ञान और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा।



कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित शिप्रा ओझा (NLP माइंडसेट कोच एवं हिलर) ने एक प्रभावी प्रेरक सत्र लिया। उन्होंने महिलाओं को मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण और व्यवसायिक विकास के व्यावहारिक मंत्र बताए।

JWSSA की प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन ने बताया कि मीट में नेटवर्किंग सेशन, बिज़नेस कोलैबोरेशन, प्रोडक्ट डिस्प्ले, मज़ेदार गतिविधियाँ और बर्थडे सेलिब्रेशन जैसे कई आकर्षक पल शामिल रहे। कोर टीम मेंबर दीपिका गुंबर द्वारा करवाई गई इंट्रोडक्शन एक्टिविटी ने कार्यक्रम में विशेष उत्साह भरा।

कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2026 के लिए संगठन द्वारा प्रस्तावित गतिविधियों और कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसी क्रम में ड्रीम अचीवर्स द्वारा 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले विशेष इवेंट का पोस्टर लॉन्च भी किया गया।


इस बिज़नेस मीट ने महिलाओं को एक मजबूत और सहयोगपूर्ण प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया, जहाँ उन्होंने न सिर्फ अपने ब्रांड और प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया बल्कि नए संपर्कों, साझेदारियों और भविष्य के अवसरों को भी पहचाना।



कार्यक्रम की सफलता महिला उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है, जिससे शहर की महिला उद्यमियों का आत्मबल और भी मजबूत हुआ है।


Previous Post Next Post