प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर में हृदय व फेफड़ों के रोगों की रोकथाम हेतु योग चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न





जयपुर।
प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर, मानसरोवर, जयपुर एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में हृदय और फेफड़ों के रोगों की रोकथाम हेतु योग द्वारा चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को किया गया। शिविर प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर, अरावली मार्ग, शिप्रा पथ थाना के पास आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती की ओर से श्रद्धेय श्री वर्धन (योग शिक्षक एवं क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजस्थान) ने प्रतिभागियों को हृदय एवं श्वसन तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए विशेष योगाभ्यास कराए। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल हृदय की कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि फेफड़ों की क्षमता भी मजबूत होती है तथा जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव संभव है।


इस अवसर पर डॉ. जी. एल. शर्मा (चेयरमैन एवं सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) ने कहा—
“प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का उद्देश्य है कि हर वर्ग के मरीज को उच्च तकनीक के माध्यम से विश्वस्तरीय मल्टी-स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हों तथा किसी भी मरीज को बड़े शहरों की ओर रुख न करना पड़े।”

शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सा जगत की प्रतिष्ठित हस्तियाँ, जनप्रतिनिधि तथा आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। लगभग 250 से अधिक लाभार्थियों ने इस योग चिकित्सा शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

Previous Post Next Post