जयपुर, 12 दिसंबर:
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा जयपुर स्थित मोती डूंगरी मंदिर परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम जयपुर एवं राजीविका के संयुक्त प्रयास से विधानी पंचायत की स्वयं सहायता समूह (SHG) महिलाओं को ऑर्गैनिक वर्मी–कम्पोस्ट मशीन प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती श्रेया गुहा एवं स्टेट मिशन डायरेक्टर श्रीमती नेहा गिरि ने मशीन का उद्घाटन कर किया। मोती डूंगरी महंत जी ने तिलक एवं पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम को मंगलमय शुरुआत दी। फ्लैग-ऑफ के दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राजीविका प्रीति सिंह, राज्य स्तर के अधिकारी एवं जिले से DPM जयपुर श्रीमती अनुपमा सक्सेना उपस्थित रहीं।
इस मशीन के माध्यम से मंदिरों, सामुदायिक स्थलों और बाजार क्षेत्रों से एकत्रित पुष्प सामग्री का पुनः उपयोग किया जाएगा और उच्च गुणवत्ता वाला जैविक वर्मी–कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा। इससे स्थानीय किसानों और बागवानी समूहों को पर्यावरण-अनुकूल और रसायनमुक्त खाद प्राप्त होगी।
यह पहल SHG महिलाओं की आजीविका, उद्यमशीलता, कौशल-विकास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक पहचान को सशक्त बनाएगी। साथ ही, गांव स्तर पर रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रेरणा CLF से जुड़ी महिलाएँ इस नवाचारी पहल को लेकर अत्यंत उत्साहित और प्रफुल्लित हैं। यह कदम महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता प्रबंधन और हरित विकास के क्षेत्र में एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करता है।


