जयपुर:
जयपुर का प्रतिष्ठित जवाहर कला केंद्र (JKK) अब डिजिटल इंडिया मिशन के तहत अपने सभी वेन्यू की बुकिंग को पूरी तरह ऑनलाइन कर चुका है। कला और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए पहली पसंद जेकेके में अब आयोजक घर बैठे ओबीएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑडिटोरियम, गैलरी, ओपन एयर थिएटर, रिहर्सल हॉल, साउथ एक्सटेंशन और शिल्पग्राम की बुकिंग आसानी से कर सकेंगे।
शुक्रवार को माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने पोस्टर लॉन्च कर ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री प्रियंका राठौड़ और सहायक प्रोग्रामर श्री गोविंद शर्मा उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि नया बुकिंग सिस्टम तकनीकी रूप से उन्नत है और आयोजकों के लिए बुकिंग प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाएगा।
पोस्टर लॉन्च के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम लाइव हो गया है। अब जनवरी 2026 और उससे आगे के सभी इवेंट्स के लिए जेकेके में बुकिंग ऑनलाइन की जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया ओबीएमएस पोर्टल (obms-tourist.rajasthan.gov.in) और जेकेके की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सहायक प्रोग्रामर श्री गोविंद शर्मा ने बताया कि डिजिटल इंडिया मिशन के तहत यह कदम आयोजकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अब वे अपने इवेंट की सुविधा अनुसार वेने्यू की उपलब्धता देखकर बुकिंग कर सकते हैं। नया सिस्टम तकनीकी रूप से यूजर फ्रेंडली है और हर स्टेप को आसान बनाता है।
ऑनलाइन बुकिंग से होंगे ये फायदे
- पोर्टल पर हर वेन्यू के क्षेत्र, सिटिंग कैपेसिटी और सुविधाओं की पूरी जानकारी
- देशभर के आयोजकों को घर बैठे बुकिंग की सुविधा
- उपलब्धता देखकर इवेंट प्लानिंग आसान
- केवल 10 सरल स्टेप्स में बुकिंग पूरी
- आवेदन से पेमेंट तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन
- अप्रूवल, पेमेंट और बुकिंग कन्फर्मेशन की सूचना ईमेल व मोबाइल पर
- बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता
- ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध वेन्यू
ऑडिटोरियम:
- रंगायन
- कृष्णायन
- मध्यवर्ती (ओपन एयर थिएटर)
गैलरी:
- अलंकार (ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर)
- सुरेख
- सुकृति
- सुदर्शन
- चतुर्दिक-I
- चतुर्दिक-II
- पारिजात-I
- पारिजात-II
अन्य वेन्यू:
- रिहर्सल हॉल
- साउथ एक्सटेंशन
- शिल्पग्राम
- ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें
- ओबीएमएस पोर्टल पर लॉगिन करें
- दिनांक चुनें
- वेन्यू सेलेक्ट करें
- शिफ्ट चुनें
- परफॉर्मेंस प्रारूप (सोलो, ग्रुप, एकेडमिक, कमर्शियल) का चयन करें
- इवेंट की जानकारी भरकर आवेदन सबमिट करें
- अप्रूवल के बाद पेमेंट कर बुकिंग सुनिश्चित करेंडिजिटलाइजेशन के लिए अहम फैसले
- जवाहर कला केन्द्र की नई वेबसाइट जल्द लॉन्च की जाएगी, जिसे जेन ज़ी फ्रेंडली डिज़ाइन किया गया है।
- वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने पर उपयोगकर्ता को आगामी इवेंट्स, न्यूज और जानकारी सीधे मोबाइल पर प्राप्त होगी।
- केन्द्र से जुड़ी सभी जानकारी डिजिटल रूप से संग्रहित और साझा की जाएगी।
