एसआईआर की सफलता से बौखलाई कांग्रेस, संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना पुरानी आदत: भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच

 


जयपुर, 12 दिसंबर।
एसआईआर प्रक्रिया की व्यापक सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर अपनी पुरानी आदत दोहरा रही है। उनके अनुसार कांग्रेस को अब यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह आखिर किस बात का विरोध कर रही है।

दाधीच ने कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि 52,000 बीएलओ कांग्रेस सरकार ने ही नियुक्त किए, और इन्हीं बीएलओ ने ईमानदारी व निष्ठा के साथ एसआईआर का कार्य पूरा किया। उन्होंने सवाल उठाया कि “जब बीएलओ उन्हीं के नियुक्त किए हुए हैं, तो आज उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने का क्या औचित्य है?”

दिल्ली से नेताओं को बुलाना कांग्रेस की बौखलाहट—दाधीच

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा दिल्ली से बड़े नेताओं को बुलाना उनकी हताशा और असमंजस को दर्शाता है। एसआईआर की व्यवस्थित प्रक्रिया और जनता की संतुष्टि कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति पर भारी पड़ रही है, इसी कारण कांग्रेस “बिना तथ्य और बिना आधार के” भ्रम फैलाने में जुटी है।

“रामलीला मैदान की क्षमता 25,000… कांग्रेस आधे बीएलओ को ही बुला ले, मैदान भर जाएगा”

मुकेश दाधीच ने कटाक्ष करते हुए कहा कि रामलीला मैदान की क्षमता लगभग 25,000 है। “कांग्रेस चाहे तो अपने 52,000 बीएलओ में से सिर्फ 25,000 को ही बुला ले, मैदान अपने आप भर जाएगा।”
उन्होंने कहा कि वास्तविक समस्या यह है कि कांग्रेस कार्यकर्ता खुद भी विरोध रैली में आने के लिए उत्साहित नहीं हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से सम्पन्न हुई है।

जनता को गुमराह करने की कोशिश—लेकिन जनता जागरूक

दाधीच ने कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, लेकिन भारत की जनता अब अत्यंत परिपक्व है और तथ्यों को अच्छी तरह समझती है।
उन्होंने कहा,
“कांग्रेस की परेशानी यह है कि एसआईआर की सफलता और जनता की संतुष्टि उसके राजनीतिक भ्रमजाल पर भारी पड़ रही है।”


यदि चाहें तो मैं इसका
👉 टीवी न्यूज़ स्क्रिप्ट संस्करण,
👉 सोशल मीडिया पोस्ट,
👉 छोटा/तेज़ डिजिटल संस्करण,
👉 या English वर्ज़न
भी बना सकता हूँ।

Previous Post Next Post