महासंघ की चेतावनी महारैली में एक लाख से अधिक कर्मचारी होंगे शामिल 12 जनवरी को जयपुर की सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी, तैयारियों को अंतिम रूप

 


जयपुर।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा के नेतृत्व में राजधानी जयपुर में 12 जनवरी, सोमवार को आयोजित होने वाली विशाल चेतावनी महारैली को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को जयपुर स्थित राजस्थान बीमा एवं प्रावधायी विभाग के संगठन कार्यालय में महासंघ के पदाधिकारियों की एक अहम तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक के पश्चात महासंघ के पदाधिकारियों ने रैली स्थल बाइस गोदाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तैयारियों को सुनिश्चित किया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं संवादहीनता के चलते कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि महासंघ द्वारा राज्य सरकार के समक्ष सात संकल्पों एवं 11 सूत्री मांग पत्र पर सकारात्मक कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं होने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में चेतावनी महारैली का आयोजन किया जा रहा है।

महासंघ ने घोषणा की है कि 12 जनवरी को होने वाली चेतावनी रैली में एक लाख से अधिक कर्मचारी भाग लेंगे और अपनी मांगों व अधिकारों के लिए जयपुर की सड़कों पर उतरकर संघर्ष का बिगुल बजाएंगे।

महामंत्री महावीर सिहाग ने रैली के मार्ग की जानकारी देते हुए बताया कि रैली रामनिवास बाग से प्रारंभ होकर अशोक मार्ग, गवर्नमेंट प्रेस चौराहा, सिविल लाइंस फाटक होते हुए बाइस गोदाम पुलिया के नीचे पहुंचेगी, जहां एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ ने कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होकर सरकार को अपनी एकजुटता और शक्ति दिखाने की अपील की। उन्होंने महासंघ के सात संकल्पों को लेकर आर-पार के संघर्ष के निर्णय की जानकारी भी दी।

प्रदेश प्रवक्ता गोविंद नाटाणी ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों को रैली के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पार्किंग, मंच संचालन, रैली प्रबंधन सहित विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. के. गुप्ता, अर्जुन शर्मा, मोहन सिंह, प्रहलाद जाट, धर्मेंद्र फोगाट, लेखराज वर्मा, मोहन मीणा, नरेंद्र कविया, सुरेश पाल सिंह, रमेश शर्मा, महासंघ जिला अध्यक्ष महेंद्र तिवारी, जिला मंत्री रतन प्रजापत, शिवराज चौधरी, हेमंत पालीवाल, रामकिशोर मीणा, अर्जुन कुमार, जयेश अग्रवाल सहित महासंघ के प्रदेश एवं जिला स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित 

Previous Post Next Post