मीणा समाज का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न प्रताप नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

 

जयपुर, रविवार, 11 जनवरी 2026।

आदिवासी मिनेश सेवा संस्थान, प्रताप नगर सांगानेर (जयपुर) के तत्वावधान में सेक्टर-11 स्थित सामुदायिक भवन, प्रताप नगर में मीणा समाज द्वारा नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी परिवारों ने एकत्र होकर उत्साह और उल्लास के साथ सहभागिता की।

समारोह की शुरुआत एल. मीणा के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात समिति अध्यक्ष सुमन मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि के. सी. मीणा की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।



इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 विद्यार्थियों सहित विशेष प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष सुमन मीणा ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर जोर देते हुए शिक्षा को सामाजिक उत्थान का प्रमुख आधार बताया। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों ने अपने विचार व्यक्त किए और सकारात्मक सामाजिक बदलाव पर चर्चा की।

आयोजन में समिति संरक्षक भेरूलाल मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल लाल मीणा, सचिव मुरारी लाल मीणा सहित रामअवतार मीणा, गोपाल मीणा, प्रह्लाद मीणा, जगदीश मीणा, कल्लू मीणा, हेमराज मीणा, कमलेश मीणा, लक्ष्मी मीणा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों के लिए भोजन-प्रसादी का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों समाजजनों ने सहभागिता की।

Previous Post Next Post