जयपुर
मानसरोवर स्थित ईडन गार्डन रिसोर्ट में मॉडल ऑफ द ईयर 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मीडिया बिज क्रिएशन, बी.बी.सी. ग्रुप, नावीवर्ष और गोल्ड इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
कार्यक्रम आयोजक राधेश्याम शर्मा और ओपी मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर सपना कावट (मिसेज इंडिया इंटरनेशनल) रहीं।
इस अवसर पर पवन जांगिड़, जेडी महेश्वरी, पवन गोयल, पूजा शर्मा, प्रियंका मीणा, बॉलीवुड अभिनेता मोहित दुबे, डॉक्टर गोविंद सिंह, राहुल खुराना, ओजस्वी शंकर, पंखुड़ी तिवारी, महावीर कुमार सोनी, बृजेश पाठक, मेहुल माथुर, शिव जोशी (एडवोकेट), नेहा विजय, सेम ओबेरॉय और रवि नेनपुरिया सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस डैजी शाह और बॉलीवुड सिंगर रामजी गुलाटी तथा डीजे आशिका सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रिया सेवरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर 2025-26 का खिताब अपने नाम किया।
चेल्सी तंवर फर्स्ट रनर-अप रहीं,
मान्या सैनी सेकंड रनर-अप,
जबकि नेहा रावल थर्ड रनर-अप रहीं।
शो डायरेक्टर राज शर्मा और राहुल शर्मा ने बताया कि फाइनल राउंड में 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने रैम्प वॉक किया। मॉडल्स ने फैशन डिजाइनर अशफाक खान (ब्रांड जैनबस), शरीक खान (ब्रांड इनायत), तुलिका वर्मा और आईएनएसडी जयपुर के स्टूडेंट्स की डिजाइन की गई ड्रेस पहनकर वॉक किया।
मॉडल्स की स्टाइलिंग और मेकअप सरिता शेरसिया की ब्रांड ग्लेम औरा टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को क्राउन, सैश, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
फैशन, ग्लैमर और टैलेंट से भरपूर यह आयोजन दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा।





