जयपुर
3rd Jaipur Chess Club Rapid Chess Tournament 2026 का भव्य एवं सफल आयोजन ब्राइट फ्यूचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निर्माण नगर, जयपुर में किया गया। टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ जैन समाज के गौरव जे. के. जैन द्वारा इंटरनेशनल चैंपियन तीशा ब्याडवाल के साथ प्रथम चाल चलकर किया गया।
टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे. के. जैन अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे और टूर्नामेंट का अवलोकन किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अपने संबोधन में जे. के. जैन ने कहा कि राजस्थान में शतरंज खेल निरंतर प्रगति कर रहा है। जयपुर चेस क्लब द्वारा इस प्रकार के उत्कृष्ट, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित टूर्नामेंट का आयोजन अत्यंत सराहनीय है। शतरंज एक बौद्धिक और रणनीतिक खेल है, जिसे मैं स्वयं भी बहुत पसंद करता हूँ।
उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में भी शतरंज के विकास हेतु वे और उनकी पूरी टीम हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।
जिला शतरंज संघ (JDCA) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट में कुल 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 41 इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी शामिल हैं। यह आंकड़ा जयपुर में शतरंज के बढ़ते स्तर और खिलाड़ियों की गुणवत्ता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में जेडीसीए के संयुक्त सचिव नीतुल खरे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जे. के. जैन की पूरी टीम ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए जयपुर चेस क्लब को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन से जयपुर चेस क्लब के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों एवं अभिभावकों में विशेष उत्साह और हर्ष का वातावरण देखने को मिला।


