जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2026 की नई तिथियों की घोषणा ,11 से 13 दिसंबर 2026 तक आयोजित होगा l




जयपुर, जनवरी: आगामी जैगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2026 की नई तिथियों की घोषणा आज जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के चारबाग में आयोजित एक विशेष सत्र के दौरान की गई। यह महोत्सव 11 से 13 दिसंबर 2026 तक आयोजित होगा।


इस अवसर पर आयोजित सत्र में सवाई पद्मनाभ सिंह, वेदांता लिमिटेड की निदेशक – कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस एवं कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, ऋतु झिंगन, तथा टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय उपस्थित रहे।


इस अवसर पर सवाई पद्मनाभ सिंह ने जैगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए जैगढ़ किले की ऐतिहासिक विरासत और उसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि महाराजा जय सिंह द्वारा निर्मित यह किला शक्ति, रणनीति और गौरवशाली विरासत का प्रतीक है, जो लगभग एक हजार वर्षों के इतिहास को संजोए हुए है। उन्होंने यह भी बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य जैगढ़ किले को एक जीवंत सांस्कृतिक स्थल के रूप में प्रस्तुत करना है, जहाँ इसकी स्थापत्य, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाया जा सके।


संजय के. रॉय ने जैगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल की सांस्कृतिक दृष्टि पर बात करते हुए इसे एक ऐसा मंच बताया जो विरासत, कला, संवाद और सामुदायिक सहभागिता को सहज रूप से एक साथ लाएगा, साथ ही जयपुर को एक वैश्विक सांस्कृतिक गंतव्य के रूप में और अधिक सुदृढ़ करेगा।


वेदांता की ओर से ऋतु झिंगन ने जैगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के साथ वेदांता की सार्थक साझेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने संस्कृति, विरासत और राष्ट्र निर्माण के प्रति वेदांता की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, जो इन दोनों मंचों की भावना और उद्देश्यों के साथ पूरी तरह मेल खाती है।


जैगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन होने का वादा करता है, जो जैगढ़ किले को विरासत आधारित संवाद, प्रस्तुतियों और अनुभवों के लिए एक जीवंत मंच के रूप में पुनर्कल्पित करेगा, साथ ही जयपुर की राजसी और सांस्कृतिक परंपरा का सम्मान करेगा।

Previous Post Next Post