एयू मैराथन जयपुर रन के पोस्टर का बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में भव्य विमोचन

 


जयपुर। बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में एयू मैराथन जयपुर रन के पोस्टर का भव्य विमोचन समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा राजस्थान के राज्य संयुक्त कोषाध्यक्ष, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएस अंशुल जैन उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता चेयरमेन डॉ. राजीव बियानी ने की। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी तथा डीन एवं प्रिंसिपल डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल मंचासीन रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. श्याम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैराथन जैसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव होता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान और धन माध्यमिक हैं, जबकि स्वास्थ्य सर्वोपरि है। डॉ. अग्रवाल ने प्रौद्योगिकी, शिक्षा और महिलाओं की भूमिका पर भी प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को ईमानदारी, साहस और नियमित अध्ययन के माध्यम से स्वयं को एक सक्षम प्रोफेशनल बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने एक अच्छे वकील को कला का प्रतीक बताते हुए शब्दों के सटीक प्रयोग और तर्कपूर्ण प्रस्तुति को सफलता की कुंजी बताया।



विशिष्ट अतिथि सीएस अंशुल जैन, जो गोल्डन डिवाइन क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड एवं गिफ्ट स्टोरी के प्रबंध निदेशक हैं, ने कहा कि मैराथन जैसे आयोजन युवाओं को फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया तथा स्वयं को एक फिटनेस प्रेमी एवं रनर बताया।

डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने कहा कि कानून के क्षेत्र में वास्तविक प्रतिस्पर्धा नहीं होती, बल्कि यह क्षेत्र आत्मविश्वास पर आधारित होता है। यदि व्यक्ति में आत्मविश्वास नहीं है तो इस क्षेत्र में आगे बढ़ना कठिन हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को मंच भय से मुक्त होकर मंच पर आकर अपने विचार और अनुभव साझा करने की सलाह दी और कहा कि यही अनुभव भविष्य में सबसे बड़ी पूंजी बनते हैं।

कार्यक्रम के अंत में दिव्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पोस्टर विमोचन के साथ ही एयू मैराथन जयपुर रन को लेकर उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला।

Previous Post Next Post