जयपुर, 20 जनवरी 2026।
विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, विशेषकर प्रबंधन शिक्षा (MBA) के क्षेत्र में सही दिशा, सटीक जानकारी और विशेषज्ञ मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश की अग्रणी एजुकेशनल गाइडेंस संस्था राइटयूनी द्वारा आयोजित “बिगेस्ट एमबीए फेयर–2026” का भव्य और सफल आयोजन सोमवार को रामाडा होटल, राजा पार्क, जयपुर में संपन्न हुआ। यह आयोजन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक चला, जबकि कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रातः 9.30 बजे किया गया।
यह मेगा फेयर राजस्थान सहित उत्तर भारत के विद्यार्थियों के लिए एक ऐतिहासिक और निर्णायक मंच साबित हुआ, जहां उन्हें देश के नामचीन एमबीए कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और शिक्षा विशेषज्ञों से सीधे संवाद का अवसर मिला। फेयर में लगभग 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने करियर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए।
देशभर के 35 से अधिक प्रतिष्ठित एमबीए संस्थानों की सहभागिता
बिगेस्ट एमबीए फेयर–2026 की सबसे बड़ी विशेषता रही देशभर से आए 35 से अधिक प्रतिष्ठित एमबीए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की सक्रिय सहभागिता। फेयर में भाग लेने वाले प्रमुख संस्थानों में—
फास्टीमा बिजनेस स्कूल
जेके बिजनेस स्कूल
एनडीआईएम, नई दिल्ली
एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, अहमदाबाद (गुजरात)
पर्ल एकेडमी
पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी, गुजरात
जीएल बजाज, दिल्ली
तक्षशिला बिजनेस स्कूल
सहित कई नामचीन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के एमबीए संस्थान शामिल रहे।
इन सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को कोर्स स्ट्रक्चर, प्लेसमेंट, इंडस्ट्री एक्सपोजर, इंटरनेशनल अपॉर्च्युनिटीज, स्कॉलरशिप और फीस स्ट्रक्चर से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
2000 से अधिक विद्यार्थियों को मिला सीधा करियर काउंसलिंग का अवसर
इस मेगा फेयर में जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, भीलवाड़ा सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे।
![]() |
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को—
एमबीए में स्पेशलाइजेशन चयन
टॉप बी-स्कूल्स में एडमिशन प्रक्रिया
एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी
करियर स्कोप और जॉब प्रोफाइल
स्टार्टअप और उद्यमिता के अवसर
जैसे विषयों पर वन-टू-वन काउंसलिंग दी गई।
प्रतियोगी परीक्षाओं पर विशेष फोकस
मुख्य अतिथियों ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध केमिकल इंजीनियर एवं आईआईएम से एमबीए अनिल सोमानी रहे।
विशिष्ट अतिथियों में—आईआईएम इंदौर से गजेंद्र सिंह
प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए शिव शर्मा शामिल रहे।
मुख्य अतिथि अनिल सोमानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा—
“आज के प्रतिस्पर्धी दौर में केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि सही संस्थान, सही मार्गदर्शन और सही सोच ही आपको सफल बनाती है। एमबीए तभी सार्थक है, जब वह आपको नेतृत्व, निर्णय क्षमता और समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा दे।”
आईआईएम इंदौर के गजेंद्र सिंह का प्रेरक संबोधन
आईआईएम इंदौर से आए गजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को मैनेजमेंट शिक्षा के वास्तविक अर्थ से परिचित कराते हुए कहा—
“एमबीए केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक माइंडसेट डेवलपमेंट प्रक्रिया है। सही बी-स्कूल का चयन आपके पूरे करियर की दिशा तय करता है।”
सीए शिव शर्मा ने बताया फाइनेंस और मैनेजमेंट का तालमेल
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीए शिव शर्मा ने फाइनेंस और मैनेजमेंट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा—
“आज का एमबीए प्रोफेशनल तभी सफल हो सकता है, जब उसे फाइनेंशियल लिटरेसी और इंडस्ट्री की वास्तविक जरूरतों की समझ हो।”
राइटयूनी के डायरेक्टर दीपक शर्मा का विजन
कार्यक्रम के आयोजक राइटयूनी के डायरेक्टर दीपक शर्मा ने कहा कि—
“राइटयूनी का उद्देश्य केवल एडमिशन दिलाना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को सही करियर निर्णय लेने में सक्षम बनाना है। हम पूरे भारत में छात्रों को पारदर्शी और निष्पक्ष शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।”
अभिभावकों की भी रही सक्रिय भागीदारी
फेयर में विद्यार्थियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। अभिभावकों ने शिक्षा विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर—
फीस स्ट्रक्चर
रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI)
प्लेसमेंट रिकॉर्ड हॉस्टल एवं सेफ्टी जैसे विषयों पर जानकारी प्राप्त की।
जयपुर में शिक्षा के क्षेत्र को मिला नया आयाम
बिगेस्ट एमबीए फेयर–2026 ने जयपुर को एजुकेशन हब के रूप में एक नई पहचान दी है। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ, बल्कि शिक्षा संस्थानों और अभिभावकों के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में भी सामने आया।
कार्यक्रम को मिला जबरदस्त सकारात्मक प्रतिसाद
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने बताया कि विद्यार्थियों, कॉलेज प्रतिनिधियों और अभिभावकों से अत्यंत सकारात्मक फीडबैक प्राप्त हुआ है। भविष्य में राइटयूनी द्वारा ऐसे और भी राष्ट्रीय स्तर के एजुकेशन फेयर आयोजित किए जाएंगे।
“बिगेस्ट एमबीए फेयर–2026” न केवल एक शिक्षा मेला रहा, बल्कि यह विद्यार्थियों के सपनों, संभावनाओं और करियर की दिशा तय करने वाला मंच बनकर उभरा। सही मार्गदर्शन, विशेषज्ञों की मौजूदगी और प्रतिष्ठित संस्थानों की सहभागिता ने इस आयोजन को जयपुर के शिक्षा जगत में एक यादगार अध्याय बना दिया।

.jpg)







.jpg)








