स्लीपवेल द्वारा प्रस्तुत ‘द सेक्रेड अमृतसर’ एक बार फिर 20 से 22 फरवरी तक पवित्र नगरी अमृतसर में आयोजित किया जाएगा। क़िला गोबिंदगढ़ के ऐतिहासिक परिसर में होने वाला यह आयोजन संगीत और आध्यात्मिक काव्य की सशक्त आवाज़ों को एक मंच पर लाकर दर्शकों को एक गहन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा।
अमृतसर के हृदय में आयोजित इस महोत्सव में लोक, भक्ति और समकालीन संगीत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में कैलाश खेर, उषा उत्थुप, अनिरुद्ध वर्मा कलेक्टिव और कुतले खान प्रोजेक्ट सहित कई प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
महोत्सव की संध्याएँ पौराणिक काव्य, सूफियाना कलाम और मधुर धुनों के ज़रिए भारतीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं की शाश्वत गूंज को समर्पित होंगी। ‘द सेक्रेड अमृतसर’ आत्मचिंतन, शांति और संगीत के माध्यम से भारत की समृद्ध विरासत को सम्मान देने का एक विशिष्ट प्रयास है।