जयपुर
राजधानी जयपुर के दिल्ली रोड स्थित अनंता स्पा एंड रिजॉर्ट में रविवार को नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया 2026 का भव्य ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस अवसर पर देशभर से चयनित टॉप 80 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और ग्लैमर से मंच को जीवंत कर दिया।
आयोजक पवन टांक और शो डायरेक्टर कीर्ति टांक ने बताया कि ग्रैंड फिनाले के दौरान फाइनलिस्ट मॉडल्स ने तीन अलग-अलग फैशन सीक्वेंस में रैंप वॉक कर एक्सक्लूसिव डिजाइनर कलेक्शन प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रशांत पोद्दार (मंदाकिनी साड़ीज) के डिजाइनर आउटफिट्स को मॉडल्स ने बेहद ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया, जिसे दर्शकों और जूरी से भरपूर सराहना मिली। वहीं संजय जोशी (एसकेजे ज्वेलर्स) की ज्वेलरी ने रैंप पर मॉडल्स की खूबसूरती में चार चांद लगाए। सभी फाइनलिस्ट की स्टाइलिंग और मेकओवर पुखराज बिश्नोई (लैक्मे एकेडमी) द्वारा किया गया।
आयोजकों ने बताया कि पेजेंट की विजेताओं को तीन कार और पांच स्कूटी प्रदान की जाएंगी, जबकि रनरअप्स को गिफ्ट हैंपर्स के साथ-साथ कई आकर्षक उपहार और फैशन व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सुनहरे अवसर भी दिए जाएंगे।
ग्रैंड फिनाले की जूरी में मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2017 अनु एलेक्स, मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 डॉ. मनप्रीत तनेजा, पेजेंट कोच डॉ. रश्मि राठौड़ और भावना मक्कड़ शामिल रहीं। जूरी मेंबर्स ने फाइनलिस्ट्स की पर्सनैलिटी, रैंप वॉक, एक्सप्रेशन और ओवरऑल प्रेजेंस के आधार पर उनके टैलेंट को परखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चंद्र और इंडिया ग्लैम के मुख्य संरक्षक रविंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
ग्रैंड फिनाले में मिस कैटेगरी में
तमन्ना राव – मिस इंडिया ग्लैम 2026 (विनर)
तमन्ना सारनानी – मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2026
खुशी गुप्ता – मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2026
अक्षरा सिंह – मिस इंडिया ग्लैम जयपुर 2026
पल्लवी रावत – मिस इंडिया ग्लैम डायमंड 2026
हर्षिता वर्मा – मिस इंडिया ग्लैम एमरल्ड 2026
नंदिनी परिहार – मिस इंडिया ग्लैम आइकन 2026
मुस्कान – मिस इंडिया ग्लैम टीन 2026
वहीं मिसेज कैटेगरी में
श्वेता कुमावत – मिसेज इंडिया ग्लैम 2026 (विनर)
हीना शेख – मिसेज इंडिया ग्लैम 2026 रनरअप
हिमांशी सेन – मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान 2026
इसके अलावा कार्यक्रम में मिस इंडिया ग्लैम राइजिंग स्टार, ब्लूमिंग ब्यूटी, इंडिया ग्लैम स्टार, रनरअप्स और विभिन्न सबटाइटल्स भी घोषित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया 2026 का यह ग्रैंड फिनाले न केवल सौंदर्य प्रतियोगिता रहा, बल्कि यह आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास और महिला सशक्तिकरण का एक भव्य मंच बनकर उभरा, जिसने जयपुर को एक बार फिर नेशनल फैशन और ग्लैमर मैप पर खास पहचान दिलाई।