जयपुर।
हेरिटेज किड्स फैशन शो (HKFS) सीजन–4 का आयोजन रविवार को जेकेके के रंगायन सभागार में भव्य और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। फैशन, टैलेंट और आत्मविश्वास से भरपूर इस आयोजन में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत से ही चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी की शानदार मौजूदगी और परफॉर्मेंस चर्चा का केंद्र रही। “बचना ए हसीनों” और “जाना वे आली” जैसे लोकप्रिय गीतों पर उनकी दमदार, एक्सप्रेसिव और एनर्जेटिक प्रस्तुति ने पूरे सभागार को तालियों से गूंजा दिया।
कार्यक्रम आयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों ने रैंप पर अपने आत्मविश्वास, टैलेंट और रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रवि शर्मा, बसंत जैन, निर्मला जैन, मीनाक्षी सोलंकी, कृष्णा कुमार, आकांक्षा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
फैशन शो में कुल चार आकर्षक राउंड आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों के स्टाइल, रैंप वॉक, एक्सप्रेशन और क्रिएटिविटी की झलक देखने को मिली। शो की एंकरिंग सेलेब्रिटी एंकर करण ने की, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को जीवंत और मनोरंजक बनाए रखा। बच्चों की ग्रूमिंग और कोरियोग्राफी जीवन शर्मा ने की, जिनके मार्गदर्शन में नन्हे प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ रैंप पर शानदार प्रदर्शन किया। मेकअप की जिम्मेदारी ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी और उनकी टीम ने निभाई, जिससे बच्चों का लुक और भी आकर्षक नजर आया।
कार्यक्रम में एनजीओ से जुड़े बच्चों ने “स्वच्छ भारत” जैसे सामाजिक संदेशों के माध्यम से समाज के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया, जिसने आयोजन को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक स्वरूप प्रदान किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया और हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन–4 बच्चों, अभिभावकों और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनकर उभरा।
जूरी में एलीट मिस राजस्थान विजया लक्ष्मी, दिव्या जांगिड, वीरा कल्याण, निशा, मिस एशिया यूनिवर्स 2025 साक्षी व्यास, मीनाक्षी सोलंकी और शाद प्रमुख रूप से शामिल रहे।


