जयपुर। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU) परिसर में आज राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व डीजीपी श्री रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं आईजी श्री किशन सहाय ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीजीयू अध्यक्ष डॉ. एन. डी. माथुर ने की।
फ्री स्टाइल किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री छोटूराम दहिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 7 राज्यों से लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 6 जनवरी को होगा। विजेता खिलाड़ी आगामी एशियन एवं विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ललित माहेश्वरी (मामा), अध्यक्ष राजस्थान व्यापार मंडल, श्री विनोद जाखड़, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान यूनिवर्सिटी एवं एनएसयूआई राजस्थान अध्यक्ष, ईरा बॉस (अध्यक्ष युवा हल्ला बोल) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमन कुमावत, नंद किशोर जाखड़ एवं कृष्ण कुमार स्वामी को सम्मानित किया गया। फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री दानिश पदा, राज्य संघ के सचिव श्री विवेक भारद्वाज एवं राज्य संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश विश्वनाथ शर्मा ने सभी खिलाड़ियों, कोच, रेफरी और वॉलंटियर टीम का स्वागत किया।
कार्यक्रम में वीजीयू प्रशासन की ओर से प्रो. प्रेसिडेंट डॉ. भगवानलुल्लू, रजिस्ट्रार डॉ. प्रवीण चौधरी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. प्रमोद फौजदार, स्पोर्ट्स मैनेजर डॉ. अनीता चौधरी, डीएसडब्ल्यू कोऑर्डिनेटर डॉ. सिद्धार्थ आर्य तथा सतीश कुमार (एसोसिएट डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) भी उपस्थित रहे।


.jpg)



