भारतीय जूनियर गोल्फ में नया इतिहास, शिक्षा जैन ने US Kids World Championship जीतकर देश का नाम किया रोशन





जयपुर।

जयपुर में आयोजित एक एक्सप्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जूनियर गोल्फ की उभरती हुई स्टार खिलाड़ी शिक्षा जैन ने अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि और भविष्य के लक्ष्य साझा किए। इस दौरान शिक्षा जैन ने प्रतिष्ठित US Kids World Championship जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करने की जानकारी दी।


भारतीय जूनियर गोल्फ की गौरवशाली यात्रा में जयपुर की युवा गोल्फ खिलाड़ी शिक्षा जैन ने एक नया अध्याय जोड़ दिया है। यह उपलब्धि न केवल उनके खेल करियर की सबसे बड़ी सफलता है, बल्कि भारतीय जूनियर गोल्फ के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।




राजस्थान की राजधानी जयपुर से निकलकर वैश्विक गोल्फ मंच तक पहुँची शिक्षा जैन वर्तमान में भारत की टॉप-2 राष्ट्रीय रैंकिंग वाली जूनियर महिला गोल्फर हैं। अब तक वह 106 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। कम उम्र में निरंतर शानदार प्रदर्शन, मानसिक दृढ़ता और तकनीकी कौशल के दम पर उन्होंने देश की सबसे सफल जूनियर गोल्फ खिलाड़ियों में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।

जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षा जैन ने कहा कि उनका लक्ष्य आगे चलकर भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कड़े परिश्रम, अनुशासन और निरंतर मेहनत को दिया तथा कहा कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से कोई भी खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर सफलता हासिल कर सकता है।



आज शिक्षा जैन न केवल एक प्रतिभाशाली गोल्फ खिलाड़ी हैं, बल्कि उन लाखों बेटियों के लिए भी प्रेरणा हैं जो खेल को अपना करियर बनाना चाहती हैं। उनका सफर यह साबित करता है कि दृढ़ निश्चय और लगातार मेहनत से सीमित संसाधनों के बावजूद विश्व मंच पर पहचान बनाई जा सकती है।

Previous Post Next Post