बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का प्रदर्शन शहीद स्मारक पर मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

 


जयपुर।

बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यकों (हिंदू समाज) पर हो रहे कथित अत्याचार, हत्याओं और महिलाओं के सम्मान से जुड़े मामलों के विरोध में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, जयपुर शाखा की ओर से शुक्रवार को शहीद स्मारक, आई. रोड स्थित गवर्नमेंट हॉस्टल के पास जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के अंतिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में “बांग्लादेश मुर्दाबाद” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए शहीद स्मारक पहुंचकर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक, राजस्थान प्रभारी एवं पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्री) अबूबकर नकवी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारत की सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर देश की सुरक्षा सुनिश्चित की, उसी तरह बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि वहां रह रहे हिंदू समुदाय को भयमुक्त वातावरण मिल सके।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजिका रेशमा हुसैन एवं संभाग संयोजक अब्दुल अजीज ने भी अपने विचार रखे और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई।

प्रदर्शन के पश्चात मंच के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

इस मौके पर मंच के आफताब हिंदुस्तानी, फरमान अहमद, शमशाद बेगम, उस्मान चौहान, नवाब अली, आबिद अली, शकील पहलवान, जफर-उल-हसन, अब्दुल मजीद, अब्दुल मुजीब, शाकिर अहमद, साजिद अली, अनीस अहमद, फखरुद्दीन कुरैशी, मोहम्मद अमजद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post