एलिट मिस राजस्थान 2025” – दूसरा भव्य ऑडिशन सफलतापूर्वक आयोजित

 


.

जयपुर
राजस्थान की खूबसूरती, प्रतिभा और आत्मविश्वास को नई पहचान देने वाले प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट “एलिट मिस राजस्थान 2025” का दूसरा भव्य ऑडिशन जयपुर के प्रतिष्ठा बैंक्वेट में शानदार माहौल में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर रेड ड्रेस कोड रखा गया, जो एलीगेंस, पावर और आत्मविश्वास का प्रतीक है।
रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन और टैलेंट राउंड में प्रतिभागियों ने अपने कौशल का प्रभावी प्रदर्शन किया।


प्रतिभा को सम्मान: iPhone 16 Pro का उपहार

शो के फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौर ने बताया कि प्रतिभागी कुसुम सेन के टैलेंट और समर्पण को देखते हुए एलाइट टीम ने प्रतियोगिता से पहले ही उन्हें ₹1,00,000 कीमत का iPhone 16 Pro उपहार में देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

कुछ प्रतिभागियों ने साझा किए अपने अनुभव और विचार

ऑडिशन में विभिन्न जिलों से आई प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिनमें—

अनुराधा पंवार — बीकानेर

पिछले तीन–चार वर्षों से मॉडलिंग कर रहीं अनुराधा ने कहा—
“मैं जयपुर में कई शो कर चुकी हूं, लेकिन एलाइट मिस राजस्थान का अनुभव बेहद प्रेरणादायक है। यह प्रतियोगिता करियर को नई दिशा देती है।”

अनुराधा पंवार — बीकानेर

यावी कुमावत — उदयपुर

मॉडल, कंटेंट क्रिएटर और फैशन डिजाइनिंग की छात्रा यावी ने कहा—
“यह प्लेटफॉर्म अपनी प्रतिभा दिखाने और पेशेवर पहचान बनाने का बेहतरीन अवसर देता है।”


यावी कुमावत 

ज्योति सोनी — भीलवाड़ा

ज्योति ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग और शूट का अच्छा अनुभव है।
उन्होंने कहा— “एलाइट मिस राजस्थान जैसे मंच से नए अवसर मिलते हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।”


ज्योति सोनी — भीलवाड़ा

वरीयता — जयपुर

200 से अधिक ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी वरीयता ने कहा—
“मैंने मॉडलिंग बीच में छोड़ी थी, लेकिन इस मंच ने मुझे दोबारा मजबूती के साथ शुरू करने का अवसर दिया है। यहां का प्रोफेशनल माहौल बहुत प्रेरित करता है।”



वरीयता — जयपुर






ग्रैंड फिनाले और ट्रेनिंग प्रोग्राम

“एलाइट मिस राजस्थान” का भव्य ग्रैंड फिनाले अनंत महल रिसॉर्ट, मानसरोवर में आयोजित होगा।
राजस्थान के विभिन्न शहरों से चयनित टॉप 30 फाइनलिस्ट को 15 से 22 दिसंबर तक निःशुल्क प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी।

ट्रेनिंग अवधि के दौरान प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर बड़े ब्यूटी पेजेंट्स में आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर मिलेंगे।


Previous Post Next Post