जयपुर को जनवरी में मिलेंगी 150 पीएम-ई बसें, सार्वजनिक परिवहन को मिलेगी नई रफ्तार

 




जयपुर। जयपुर शहरवासियों के लिए नए वर्ष की शुरुआत एक बड़ी सौगात के साथ होने जा रही है। जनवरी माह में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCTSL) के बेड़े में 150 इलेक्ट्रिक पीएम-ई (PM-E) बसें शामिल होने जा रही हैं, जिससे शहर के सार्वजनिक परिवहन को मजबूती मिलेगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी।

प्रथम चरण में बगराना डिपो से 60 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। बगराना डिपो में विद्युत कनेक्शन एवं चार्जिंग स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे बस संचालन में कोई तकनीकी बाधा नहीं रहेगी।

जानकारी के अनुसार, इन नई बसों का संचालन GCC (ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट) मॉडल पर किया जाएगा और मार्च माह से इनका नियमित संचालन शुरू होने की संभावना है।




वहीं, टोडी आगार डिपो से 75 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है, लेकिन वहां अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण बस संचालन में देरी हो सकती है। विभागीय स्तर पर इस समस्या के समाधान के प्रयास जारी हैं।

इसके साथ ही JCTSL द्वारा शहर की बढ़ती यात्री मांग को देखते हुए 50 डबल डेकर बसों की खरीद प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है, जिससे प्रमुख मार्गों पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

नई इलेक्ट्रिक और डबल डेकर बसों के जुड़ने से जयपुर में पर्यावरण-अनुकूल, सुलभ और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।

Previous Post Next Post