जयपुर, 24 दिसंबर।
जवाहर कला केन्द्र स्थित शिल्पग्राम में आयोजित सरस राजसखी राष्ट्रीय मेला का सातवाँ दिन विविध गतिविधियों, महत्वपूर्ण घोषणाओं और सशक्त सहभागिता के साथ विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण के संदेश को मजबूती देते हुए मेले में कई अहम कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान सरकार के माननीय मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मुख्य अतिथि रहे। राज्य मिशन निदेशक, राजीविका (DAY-NRLM) श्रीमती नेहा गिरि विशिष्ट अतिथि तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुश्री दिव्याकृति सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनकी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा और उद्देश्य दोनों को बल मिला।
माननीय मंत्री ने मेले का अवलोकन करते हुए राजीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान एसएचजी दीदियों ने अपने अनुभव, आजीविका से जुड़े नवाचार और आत्मनिर्भरता की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं, जिनकी माननीय मंत्री ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
AGEY वाहनों का शुभारंभ
इस अवसर पर आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) के अंतर्गत चयनित 16 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित, सुलभ एवं किफायती परिवहन सेवाओं को सुदृढ़ करेगी तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आजीविका के नए अवसर प्रदान करेगी। AGEY वाहन रैली की शुरुआत स्वयं एसएचजी दीदियों द्वारा की गई, जो उनके लिए गर्व और उत्साह का क्षण रहा।
DAY-NRLM के अंतर्गत संचालित AGEY योजना का उद्देश्य दूरस्थ एवं अल्प-सेवित ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी आधारित परिवहन सेवाएँ उपलब्ध कराना तथा महिलाओं को उद्यमिता से जोड़ना है। योजना के तहत SHG एवं सामुदायिक संस्थाओं को नए व्यावसायिक वाहनों हेतु ब्याज-मुक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 40 तथा 2026-27 में 20 वाहनों की स्वीकृति दी गई है। कुल 60 वाहन राज्य के 31 जिलों एवं 60 ब्लॉकों में संचालित होंगे, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएँ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगी।
इन्फ्लुएंसर्स मीट ने बढ़ाया मेले का आकर्षण
मेले में आयोजित इन्फ्लुएंसर्स मीट ने युवाओं एवं डिजिटल मीडिया का विशेष ध्यान आकर्षित किया। शहर के प्रमुख डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स ने इसमें भाग लिया। इन्फ्लुएंसर्स को 30 दिसंबर तक मेले से संबंधित कंटेंट तैयार कर सोशल मीडिया पर साझा करने का अवसर दिया गया है।
4 जनवरी को सर्वश्रेष्ठ स्टोरी-टैलर्स का चयन किया जाएगा, जिसमें
प्रथम पुरस्कार – ₹1.50 लाख,
द्वितीय – ₹1 लाख,
तृतीय – ₹50 हजार निर्धारित किया गया है।
विजेताओं का चयन कंटेंट की गुणवत्ता, रचनात्मकता, स्टोरी-टेलिंग, इंगेजमेंट और समग्र प्रभाव के आधार पर किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर माननीय मंत्री ने इन्फ्लुएंसर्स से संवाद किया तथा मीडिया के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
महिला उद्यमियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला
राजीविका (DAY-NRLM) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिला उद्यमियों की विपणन, ब्रांडिंग और उत्पाद प्रस्तुतीकरण क्षमता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान (IGPRS), जयपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उत्पाद गुणवत्ता, पैकेजिंग, मूल्य निर्धारण, ब्रांड निर्माण तथा डिजिटल एवं पारंपरिक विपणन जैसे विषयों पर व्यवहारिक जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सरस राजसखी मेले का अवलोकन कर राष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठ विपणन प्रथाओं से सीखने का अवसर भी प्रदान किया गया।
समापन
कुल मिलाकर, सरस राजसखी राष्ट्रीय मेले का सातवाँ दिन महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण आजीविका, नवाचार और सहभागिता के सशक्त संदेश के साथ सफलता-पूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन DAY-NRLM के उद्देश्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी कदम साबित हो रहा है।


