श्री नहर के गणेशजी मंदिर में विशाल पौषबड़ा महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन



जयपुर, 24 दिसंबर 2025।

ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित नगर के अति प्राचीन सिद्धिप्रदाता दाहिनी सूंड दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में बुधवार को विशाल पौषबड़ा महोत्सव एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

मंदिर के युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि यह आयोजन मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः गणपति महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना कर उन्हें नवीन पोशाक व साफा धारण कराया गया तथा प्रातःकालीन आरती की गई। इसके पश्चात भगवान गणेश का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया और श्री गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ किए गए। नियमानुसार प्रातः 7:15 बजे बाल भोग झांकी सजाई गई।

सायंकाल 5 बजे गणेशजी को गरमागरम चोला, मूंग की दाल, विभिन्न मसालों से बने दाल के बड़े, आटे व गुड़ से बने पुए, सूजी का हलवा, पूड़ी, सब्जी, हरे धनिये की चटनी तथा गेहूं एवं बाजरे के चूरमे का भोग अर्पित कर विशाल पौषबड़ा झांकी सजाई गई। इसके पश्चात विशेष भोग आरती संपन्न हुई।

सायं 5:15 बजे से मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को पौषबड़ा दोना प्रसादी देर रात्रि तक वितरित की गई।

सायं आरती के पश्चात मंदिर परिसर के जगमोहन में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें देश व प्रदेश के विख्यात शास्त्रीय, उपशास्त्रीय एवं सुगम संगीत के कलाकारों ने गणपति महाराज के समक्ष अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। प्रमुख कलाकारों में गोपाल सिंह राठौड़, भानूजी (वनस्थली), पुनित जी भजन गायक, सांवरा जी कथक, खुशी, भावना, हेमराज, रतनलाल, वाहिद खान पिंटू, बुंदु खान, मुकेश मीणा सहित अनेक कलाकार शामिल रहे।

वाद्य यंत्रों पर सैक्सोफोन पर अंबालाल, वायलिन पर संजीव शर्मा, सितार पर किशन कथक, तबले पर दिनेश खींची, पीयूष वनस्थली, दिलशाद खान, सद्दाम खान, विजय बारेठ आदि कलाकारों ने अपनी प्रभावशाली संगत से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश आचार्य एवं शोभा चंदर पारिक ने किया।

कार्यक्रम के अंत में मंदिर परिवार की ओर से सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया।

Previous Post Next Post