जयपुर। एसआरएन इंटरनेशनल स्कूल, जगतपुरा में एकदिवसीय “एसआरएन यूथ फेस्ट–2025” का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायी वातावरण में किया गया। इस यूथ फेस्ट में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात आर.जे. कार्तिक रहे। आयोजन के दौरान विद्यालय के चेयरमेन रवि शंकर (आईएफएस-रिटायर्ड), विद्यालय डायरेक्टर उषा शर्मा, कैंब्रिज डायरेक्टर रविषा अग्रवाल एवं अपार शर्मा, तथा विद्यालय प्रिंसिपल पल्लवी टंडन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन
यूथ फेस्ट–2025 के अंतर्गत तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया—
🔹 एसआरएन शार्क टैंक (स्टार्टअप पिच):
विद्यार्थियों ने नवाचार आधारित स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए, जो आत्मनिर्भर भारत की सोच को दर्शाते नजर आए।
🔹 मॉक पार्लियामेंट:
छात्र-छात्राओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों, नीति निर्माण और संसदीय प्रक्रिया पर सार्थक एवं प्रभावशाली वाद-विवाद किया।
🔹 एसआरएन डिप्लोमैथॉन (यूएनजीए):
जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकार, वैश्विक शांति और सतत विकास जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर कूटनीतिक संवाद हुआ।
अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि आर.जे. कार्तिक ने कहा कि
“आज का युवा जागरूक और नवाचारी है। ऐसे मंच विद्यार्थियों को नेतृत्व, जोखिम उठाने और समाधान खोजने की दिशा प्रदान करते हैं।”
चेयरमेन रवि शंकर ने कहा कि
“शिक्षा का उद्देश्य केवल अकादमिक ज्ञान नहीं, बल्कि जिम्मेदार और वैश्विक सोच वाले नागरिक तैयार करना है।”
विद्यालय डायरेक्टर उषा शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में उद्यमशीलता, लोकतांत्रिक समझ और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण का विकास होता है।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
डिप्लोमैथॉन: विक्रम आदित्य सिंह राठौड़ — ₹11,000
मॉक पार्लियामेंट: सारा दीक्षित — ₹11,000
शार्क टैंक: यशि एवं स्वस्ति — ₹11,000
इसके अतिरिक्त प्रत्येक कैटेगरी में अन्य विजेताओं को भी नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। कुल मिलाकर लगभग ₹1.50 लाख की नकद पुरस्कार राशि, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
समापन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसिपल पल्लवी टंडन ने अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
“यूथ फेस्ट–2025 विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और नेतृत्व निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।”
.jpg)

















