हल्द्वानी में नेशनल जुजुत्सु प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने कमाए 9 पदक, प्रदेश का नाम किया रौशन

 


हल्द्वानी (उत्तराखंड), 24 दिसंबर। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित नेशनल जुजुत्सु प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया। यह उपलब्धि टीम की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।

टीम की कोच सुमन कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन तकनीक और आत्मविश्वास के साथ मुकाबले लड़े। उनके मुताबिक प्रत्येक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन में उत्कृष्टता दिखाई, जिसने टीम को कुल 9 पदक जीतने में मदद की।

राजस्थान जुजुत्सु संगठन के प्रेसिडेंट छोटू राम दहिया ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि प्रदेश में जुजुत्सु खेल को बढ़ावा भी मिलता है।

प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की उपलब्धि ने खेल प्रेमियों में उत्साह बढ़ा दिया और युवाओं को भी इस खेल में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन ने यह साबित किया कि राजस्थान की युवा प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं।

इस कार्यक्रम में कोच, अधिकारी और टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान के इस शानदार प्रदर्शन ने जुजुत्सु खेल के क्षेत्र में प्रदेश की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया।

Previous Post Next Post