राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का तृतीय दिवस: तीनों इकाइयों ने की गौसेवा, पक्षी सेवा और कैंसर पीड़ितों की सेवा



जयपुर 

एसएस जैन सुबोध गर्ल्स पीजी कॉलेज, सांगानेर में दिनांक 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के तृतीय दिवस (21 दिसंबर) को सेवा और संवेदनशीलता से जुड़े विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हुए।

राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू आचार्य, डॉ. ज्योति जोशी एवं सुश्री शिवांगी तंबोली के निर्देशन में कॉलेज की तीनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं ने सांगानेर थाना स्थित पिंजरापोल गौशाला में पहुंचकर गौ माता को चारा खिलाया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेविकाओं ने स्वयं रोटियां बनाकर गौ माता को खिलाईं।

इसके पश्चात स्वयंसेविकाओं द्वारा पक्षी सेवा के अंतर्गत पक्षियों के लिए दाना डाला गया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेविकाओं ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्रित कर वहां उपस्थित नागरिकों को इसके प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी।

इसके बाद स्वयंसेविकाएं कैंसर केंद्र पहुंचीं, जहां उन्होंने कैंसर पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरित की, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की और संवाद के माध्यम से उनका मनोबल बढ़ाया।

कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम अधिकारियों ने गौशाला प्रबंधक श्री राधेश्याम जी विजयवर्गीय एवं कैंसर हॉस्पिटल के प्रभारी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। यह दिन सेवा, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण बना।

Previous Post Next Post