जयपुर।
सेवा कुंज फाउंडेशन (SKF) एवं जयपुर गोविंदा के संयुक्त तत्वावधान में गौ सेवा का सराहनीय कार्य संपन्न हुआ। समाज के सहयोग से कुल 650 किलोग्राम गाजर एवं 600 किलोग्राम चारा एकत्रित किया गया, जो लगभग 15 दिनों तक गौ माता की सेवा के लिए पर्याप्त रहेगा।
इस अवसर पर सेवा कुंज फाउंडेशन की उपाध्यक्ष अर्चना पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा कार्य में अपर्णा बाजपेयी, ममता जी, कुणाल जी, राकेश जी, अंकुर जी, अनिल, केशव, बजरंग लाल, मोहित, हर्ष, प्रदीप एवं मुकुल का विशेष सहयोग रहा। सभी सहयोगकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से यह पुण्य कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
संस्था की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि जनसहयोग से ही इस प्रकार की सेवा गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जा सकती हैं। साथ ही भविष्य में भी गौ सेवा को निरंतर जारी रखने के लिए समाज से सहयोग की अपेक्षा की गई।
