जयपुर। नीरज विहार स्थित The USS Public Senior Secondary School में आयोजित वार्षिक उत्सव ‘युग संगम’ शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व को रेखांकित करता हुआ अत्यंत भव्य और प्रेरणादायक रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पूज्य संत श्री राम रीछ पाल दास जी महाराज (त्रिवेणी धाम) एवं पूज्य संत श्री कृष्ण दास जी महाराज (राम कुटिया धाम) के पावन सानिध्य में किया गया, जहां धर्म, संस्कृति और आधुनिक शिक्षा का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
चार युगों की भावपूर्ण झलकियों से सजी मंचीय प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सतयुग, त्रेता युग, द्वापर युग और कलयुग पर आधारित भव्य एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिव की दृष्टि से सृष्टि रचना के क्रम को दर्शाते हुए मत्स्य अवतार, नरसिंह अवतार, शिव तांडव, भगवान श्रीराम अवतार, भगवान श्रीकृष्ण अवतार एवं कल्कि अवतार की जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गईं।
विशेष आकर्षण के रूप में नरसिंह लीला, हनुमान बाल लीला, सीता हरण, राम-रावण युद्ध जैसे दृश्य अत्यंत प्रभावशाली रहे। वहीं पर्यावरण संरक्षण और गौ सेवा का संदेश देती गोवर्धन लीला, तथा महाभारत में द्रौपदी के चीरहरण से लेकर भगवद् गीता के उपदेशों तक की प्रस्तुतियों ने मानवता, कर्तव्य और धर्म का गहन संदेश दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने तालियों की गूंज से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों ने सराहा ‘युग संगम’ की अवधारणा
मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार सिंगल ने अपने संबोधन में कहा कि ‘युग संगम’ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने वर्तमान समाज के लिए अत्यंत आवश्यक नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संदेश दिए हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ संस्कारों पर दिए जा रहे जोर की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा, 20% फीस छूट की घोषणा
विद्यालय की निदेशक श्रीमती अर्चना शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के युग में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के साथ संस्कारों की भी उतनी ही आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “शिक्षा झुकने नहीं देती और संस्कार गिरने नहीं देते।” इसी विचारधारा को आत्मसात करते हुए The USS Public Senior Secondary School निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विद्यालय में बालिकाओं के प्रवेश पर 20 प्रतिशत शुल्क छूट की घोषणा भी की।
गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े श्री राकेश शर्मा, गिरिराज जी खांडल, सत्यनारायण प्रधान, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक डॉ. महावीर सिंह बलवदा, जिला संयोजक श्री मुरारीलाल शर्मा, समाजसेवी श्री चुन्नीलाल जी, वेदाचार्य एवं धर्म प्रचारक सांवरमल दाधीच, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. अनुराग शर्मा सहित अनेक प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन और संचालन
विद्यालय के एमडी श्री कन्हैयालाल प्रधान ने सभी संतजनों, अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रेरणादायक एवं प्रभावशाली संचालन श्री विवेकानंद जी द्वारा किया गया।
कुल मिलाकर The USS Public Senior Secondary School का ‘युग संगम’ कार्यक्रम शिक्षा के साथ संस्कारों को आत्मसात करने वाला एक आदर्श और प्रेरणादायक आयोजन सिद्ध हुआ, जिसने उपस्थित जनसमूह के मन पर गहरी छाप छोड़ी।












