सुशासन दिवस” के अवसर पर जयपुर मेट्रो में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

 


जयपुर, 25 दिसम्बर।

भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जयपुर मेट्रो द्वारा “सुशासन दिवस” के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 25 दिसंबर 2025 को मानसरोवर मेट्रो डिपो सभागार में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर जयपुर मेट्रो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी, पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनसेवा की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की सुशासन शपथ दिलाई गई।




इस अवसर पर जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री वैभव गालरिया ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सुशासन केवल एक दिवस का संकल्प नहीं, बल्कि निरंतर अपनाई जाने वाली कार्यसंस्कृति है। इस प्रकार के आयोजनों से अधिकारियों और कर्मचारियों में कर्तव्यनिष्ठा, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता की भावना और अधिक सुदृढ़ होती है।

श्री गालरिया ने यह भी कहा कि आधुनिक तकनीक, नवाचार और कुशल प्रबंधन के माध्यम से राजकीय कार्यों का त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जा सकता है। जयपुर मेट्रो निरंतर यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में जयपुर मेट्रो के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने सुशासन के मूल्यों को अपने दैनिक कार्यों में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Previous Post Next Post