नेशनल जुजुत्सु प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, जयपुर के खिलाड़ियों ने जीते पदक

 


हल्द्वानी (उत्तराखंड), 25 दिसंबर।

उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित नेशनल जुजुत्सु प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में टीम राजस्थान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया।

राजस्थान टीम के कोच विवेक भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर स्थित विवेक मार्शल आर्ट अकादमी के होनहार खिलाड़ी दिनेश सारण ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक (2 गोल्ड मेडल) अपने नाम किए। वहीं, आर्यन सिंह ने कड़े मुकाबलों के बीच दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रोंज मेडल) जीतकर टीम की झोली में एक और उपलब्धि जोड़ी।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने तकनीकी दक्षता, आत्मविश्वास और अनुशासन का परिचय देते हुए जुजुत्सु खेल की बारीकियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम रहा।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर राजस्थान महिला टीम की कोच सुमन कुमावत, राजस्थान जुजुत्सु संगठन के अध्यक्ष छोटू राम दहिया सहित कई खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धियां प्रदेश में मार्शल आर्ट्स के प्रति युवाओं की रुचि को और बढ़ावा देंगी।

प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ियों के सम्मान की भी तैयारी की जा रही है, जिससे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और राजस्थान में जुजुत्सु खेल को नई पहचान मिलेगी।

Previous Post Next Post