जयपुर, 22 दिसंबर।
गुलाबी नगरी जयपुर आज एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन की साक्षी बनी, जब शांति बाग, जयपुर में प्रतिष्ठित RIFA अवॉर्ड्स का लाइव समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में कला, संस्कृति, समाजसेवा, उद्यमिता एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया।
इस वर्ष के RIFA अवॉर्ड्स समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विशेष सम्मान समारोह और सहभागिता से भरपूर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसने इसे इस सत्र के सबसे चर्चित और यादगार आयोजनों में शामिल कर दिया। रंगारंग प्रस्तुतियों और सम्मान समारोहों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में जॉइंट कमिश्नर श्रीलेखा जी, पद्मश्री अली गनी जी, लोकगायिका सीमा मिश्रा जी, आकांक्षा शर्मा, रीनी चन्द्रा, प्रकाश नगर और कपिल जांगीड़ सहित अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अतिथियों ने RIFA अवॉर्ड्स को प्रतिभाओं के लिए एक सशक्त मंच बताते हुए आयोजकों की सराहना की।
RIFA अवॉर्ड्स न केवल उत्कृष्टता का सम्मान कर रहा है, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरित करने, कला-संस्कृति के संरक्षण और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह आयोजन जयपुर की पहचान को कला, संस्कृति और उद्यमिता के प्रमुख केंद्र के रूप में और अधिक सशक्त करता है।





.jpg)


