जयपुर।
पीताम्बरा लोक स्थित माँ बगलामुखी धाम, कोदेडा–चाकसू (जयपुर) में रविवार, 11 जनवरी 2026 को एक दिव्य एवं विराट 1100 किलो मिर्ची बगलामुखी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन माता बगलामुखी शक्तिपीठ समिति, जयपुर के तत्वावधान में सम्पन्न होगा।
आयोजन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान दोपहर 2:00 बजे माँ बगलामुखी को 56 भोग अर्पण किए जाएंगे। इसके पश्चात प्रसादी वितरण 3:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा। संध्या काल में शाम 6:00 बजे महाआरती का आयोजन होगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मिर्ची बगलामुखी महायज्ञ को नकारात्मक शक्तियों के शमन, शत्रु बाधा निवारण, वाणी सिद्धि, विजय प्राप्ति एवं मानसिक शांति के लिए अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है। आयोजकों के अनुसार इस महायज्ञ में सहभागिता से श्रद्धालुओं को जीवन की बाधाओं, संकटों एवं नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति प्राप्त होती है।
इस पावन अवसर पर देवी बगलामुखी सेना, पृथ्वी बचाओ मिशन, एक रोटी मानवता के नाम तथा बगलामुखी बीज मंत्र लेखन जैसे सामाजिक व आध्यात्मिक संकल्पों को भी आगे बढ़ाया जाएगा। आयोजन को मातृशक्ति, भक्ति और सनातन संस्कृति के सशक्त संगम के रूप में देखा जा रहा है।
आयोजकों ने जयपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस महायज्ञ में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
यदि चाहें तो मैं इसे प्रेस विज्ञप्ति, टीवी स्क्रिप्ट, या अंग्रेज़ी संस्करण में भी तैयार कर सकता हूँ।

