13 सूत्री मांगों को लेकर भोपालगढ़ में घुमंतु जातियों का महापड़ाव शुरू, 22 जनवरी को होगी महापंचायत

 


भोपालगढ़।

राजस्थान सरकार द्वारा घुमंतु एवं अर्द्ध-घुमंतु (DNT) समुदाय को लाभ देने के उद्देश्य से प्रदेशभर में लगाए जा रहे विशेष शिविरों में अनियमितताओं और विसंगतियों के विरोध में भोपालगढ़ में घुमंतु जातियों के लोगों ने महापड़ाव शुरू कर दिया है। सोमवार से एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता पारस गुर्जर के नेतृत्व में इन शिविरों का बहिष्कार करते हुए धरना दिया जा रहा है।

मंगलवार को 36 कोम के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 22 जनवरी को भोपालगढ़ पंचायत समिति चौराहे पर एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में प्रदेशभर के कई बड़े नेता और सामाजिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

पारस गुर्जर ने बताया कि महापंचायत को पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी रायका, डीएनटी समुदाय के वरिष्ठ नेता रत्ननाथ कालबेलिया सहित कई प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं कागजों तक सीमित रह गई हैं और घुमंतु समाज को आज भी उनका वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है।

13 सूत्री प्रमुख मांगें

धरने में उठाई गई 13 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से शिविरों में कर्मचारियों और अधिकारियों की मौके पर अनुपस्थिति, जातीय प्रमाण पत्रों से जुड़ी विसंगतियां शामिल हैं। मांग की गई कि

देवासी, रेबारी और रायका एक ही जाति होने के बावजूद प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं।

गाड़िया लोहार और लोहार, योगी नाथ, कालबेलिया और सिद्ध, नाईक, नायक, नायिका और नायकड़ा, गवारिया, बंजारा और बालदिया, चौकीदार और बावरी, बावरी और बनबागरिया जैसी समान जातियों को अलग-अलग दर्शाया जा रहा है, जिसे तत्काल सुधारा जाए।

इसके साथ ही आरोप लगाया गया कि शिविरों में सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद आवेदन शुल्क या ई-मित्र फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।

धरने में यह भी मुद्दा उठाया गया कि डीएनटी जातियों के लिए पिछले तीन वर्षों से चल रही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अब तक एक भी घुमंतु परिवार को आवास स्वीकृत नहीं हुआ है। वहीं, गत वर्ष भूमिहीन घुमंतु परिवारों के सर्वे और आबादी विस्तार के प्रस्तावों के बावजूद न तो कहीं पट्टे जारी हुए और न ही कोई कार्य धरातल पर उतरा।

धरने में ये रहे मौजूद

धरने में कार्यक्रम संयोजक पारस गुर्जर, प्रधान प्रतिनिधि राजेश जाखड़, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव शिवकरण सैनी, सलीम ठेकेदार, मनोहर मेघवाल, गाड़िया लोहार समाज से पवन बोराणा व बीजाराम सोलंकी, सरपंच रामदयाल जाखड़, मनीराम मेघवाल गादेरी, आशु सिंह, रामभरोशी जलवानिया, महिपाल परिहार, राजू बिश्नोई सहित देवासी, नाईक और अन्य समाजों के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।

धरनास्थल पर मौजूद लोगों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Previous Post Next Post