जयपुर।
वर्ष 2026 की शुरुआत आध्यात्मिक नववर्ष के रूप में करते हुए, सुंदर फूलों की भव्य सजावट और सामूहिक सहयोग से प्रत्येक वर्ष की परंपरा के अनुसार वर्ष के प्रथम रविवार को सुंदरकाण्ड पाठ एवं प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन लगातार 39 वर्षों से श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हो रहा है।
यह आध्यात्मिक आयोजन रविवार, 4 जनवरी को सी-स्कीम स्थित बी-5, माघो बैंक्वेट हॉल में ज्वैलरी मार्ट के पार्टनर श्रीवल्लभ सोनी के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं का दायित्व प्रेरक जौहरी ने संभाला, जबकि सहयोग में गौरव जौहरी एवं रौनक जौहरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण महेश रामायण सत्संग मंडल द्वारा प्रस्तुत सुंदरकाण्ड पाठ रहा, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
पाठ के दौरान सेवा कार्य अम्बिका भण्डारी द्वारा तथा श्रृंगार सेवा मनीष जौहरी द्वारा सम्पन्न की गई। सुंदरकाण्ड पाठ में मधुर स्वर-सम्पुट की प्रस्तुति सत्यनारायण चितलांग्या ने दी।
पाठ को और अधिक रोचक एवं भक्तिमय बनाने के लिए बीच-बीच में भजन प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें प्रमोद हुरकट, नवीन कचौलिया, समृद्धि समधानी तथा नीरज/मन समधानी ने अपनी मधुर आवाज़ से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।
महेश रामायण सत्संग मंडल का संचालन बिहारी साबू एवं रमेश समधानी द्वारा किया जाता है।
घेवरचंद जी मायछ परिवार के वल्लभ सोनी एवं उनके पूरे परिवार में गहरी आध्यात्मिक सेवा भावना देखने को मिलती है। परिवार के सामूहिक सहयोग से प्रत्येक वर्ष विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों का सफल आयोजन किया जाता है, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है।








