जयपुर, 4 जनवरी 2026। सिंधी सेन्ट्रल एसोसिएशन और राजस्थान सिंधी अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जवाहर नगर, सेक्टर 5 के श्री झूलेलाल मंदिर में राज्य स्तरीय सिंधी कवि सम्मेलन 'लफ्ज़नि जो मेलो' का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य संत श्री मोनू राम जी साहिब और श्री मुकेश साध ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन में प्रदेश के ख्याति प्राप्त सिंधी कवियों ने सामाजिक सरोकार, देशभक्ति, सिंधी संस्कृति, श्रृंगार, हास्य व्यंग्य और भक्ति रस की कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।
एसोसिएशन अध्यक्ष रतन ऐलानी और अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को सिंधी भाषा और साहित्य से जोड़ना और समाज में साहित्यिक चेतना को प्रोत्साहित करना था।
सम्मेलन में जयपुर के वरिष्ठ कवि खेमचंद गोकलानी, हरीश कर्मचन्दानी, डॉ. माला कैलाश, डॉ. रूपा मंगलानी, पूजा चंदवानी, लक्ष्मण पुरुसवाणी, चित्रेश रिझवानी और तुलसी संगतानी सहित अन्य कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं का पाठ किया। अतिथियों और कवियों ने श्रोताओं को प्रेरित करते हुए मातृभाषा पर गर्व करने और साहित्यिक चेतना को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
सम्मेलन में वंदिता आहूजा, कविता तनवानी, कमला बूटानी, गीता गोकलानी, जय किशन गुरबाणी, ऋचा इसरानी और ऋतिका मनवानी ने भी अपनी काव्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को समृद्ध किया।

