फाइनल और निर्णायक मुकाबले में राजस्थान टीम ने मध्य प्रदेश को 10-3 के स्कोर से शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और खिताब को बरकरार रखा। इस जीत के साथ राजस्थान टीम ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
टीम की इस ऐतिहासिक सफलता में कोच विक्रम सिंह और नविराज सिंह के रणनीतिक निर्णयों और मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही। टीम में कप्तान अमन शर्मा, गोलकीपर भानु प्रताप सिंह, विक्की सैनी, हर्षवर्धन सिंह, लक्ष्य प्रताप, सौमेंद्र सिंह, महीपाल मेहला, नवीन कुमार, राकेश, कार्तिक, प्रिस और करण सिंह शामिल रहे।
इस उपलब्धि पर राजस्थान रोल बॉल संघ के अध्यक्ष करण सिंह शेखावत, महासचिव पुष्पेंद्र मित्तल और चेयरमैन, पूर्व आईएएस मनोहरकांत जी ने खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



