जयपुर।
होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर द्वारा प्रकाशित नई डायरेक्टरी का विमोचन उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह डायरेक्टरी जयपुर एवं राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी का समावेश करती है, जो प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ होटल व्यवसायियों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि डायरेक्टरी में प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक स्मारकों, रेलवे, बस एवं एयरलाइन परिवहन सुविधाओं के साथ-साथ विभिन्न आवश्यक सेवाओं एवं विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल की गई हैं। इसके अतिरिक्त राजस्थान में आयोजित होने वाले प्रमुख पर्यटन उत्सवों तथा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों की विस्तृत जानकारी भी इस डायरेक्टरी में उपलब्ध है।
इस अवसर पर होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर के संरक्षक हुसैन खान, अध्यक्ष दिलीप तिवारी, सचिव विपुल मैननी, उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, सहसचिव दीपक गुप्ता, प्रवक्ता तारीक सलीम, कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण अवतार, महेंद्र सोनी एवं शौकत खान सहित अनेक होटल व्यवसायी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने डायरेक्टरी के प्रकाशन को पर्यटन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए इसकी सराहना की।
.jpg)