78वें सेना दिवस से पूर्व जयपुर में ‘नो योर आर्मी मेला–2026’ का भव्य और ऐतिहासिक शुभारंभ


जयपुर 

भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के प्रतीक भारतीय सेना के 78वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत जयपुर में चार दिवसीय ‘नो योर आर्मी मेला–2026’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन का संचालन भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमांड द्वारा किया जा रहा है। मेला जयपुर के प्रतिष्ठित श्री भवानी निकेतन शिक्षा परिसर में आयोजित हो रहा है, जहाँ बड़ी संख्या में आम नागरिक, विद्यार्थी, युवा और एनसीसी कैडेट्स उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।



मेले का उद्घाटन राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड सहित सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, सामाजिक संगठन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह राष्ट्रभक्ति और सैन्य गौरव की भावना से ओतप्रोत रहा।






मुख्यमंत्री का सैनिकों और युवाओं से संवाद

उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने भारतीय सेना के वीर सैनिकों, युवाओं, विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि आपदा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में भी उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने सेना की अटूट प्रतिबद्धता, साहस, अनुशासन और बलिदान भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरा देश अपने सैनिकों पर गर्व करता है।






मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना की तेजी से बढ़ती तकनीकी क्षमताओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि आधुनिक युद्ध प्रणाली, ड्रोन तकनीक, वायु रक्षा प्रणाली और उन्नत संचार साधनों के उपयोग से सेना स्वयं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रही है। उन्होंने युवाओं से सेना के अनुशासित जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाने का आह्वान किया।

आधुनिक सैन्य तकनीक और हथियारों का प्रदर्शन

‘नो योर आर्मी मेला–2026’ में भारतीय सेना की शक्ति और आधुनिकता का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मेले में आधुनिक हथियार प्रणालियाँ, यांत्रिक एवं तोपखाना उपकरण, वायु रक्षा प्रणाली, ड्रोन, उन्नत संचार साधन, बख्तरबंद वाहन तथा पैदल सेना के अत्याधुनिक हथियारों को प्रदर्शित किया गया है। इन प्रदर्शनों के माध्यम से आम नागरिकों को भारतीय सेना की कार्यप्रणाली और क्षमताओं की जानकारी मिल रही है।




विशेष रूप से युवाओं और विद्यार्थियों के लिए यह मेला अत्यंत आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहाँ वे हथियारों और तकनीकों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

इंटरएक्टिव स्टॉल्स और नागरिक–सैन्य सहभागिता

मेले में लगाए गए इंटरएक्टिव स्टॉल्स, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और सैनिक सहभागिता क्षेत्रों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। सैनिकों द्वारा आम नागरिकों के सवालों का जवाब दिया गया तथा सेना में करियर के अवसरों, भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण एवं जीवनशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इससे नागरिक–सैन्य संबंधों को मजबूती मिली और लोगों में सेना के प्रति विश्वास और सम्मान और अधिक गहरा हुआ।

राष्ट्रभक्ति और प्रेरणा का संगम

‘नो योर आर्मी मेला–2026’ केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, प्रेरणा और जागरूकता का संगम है। यह मेला युवाओं में देशसेवा की भावना जागृत करने और भारतीय सेना की भूमिका को जन–जन तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।

भारतीय सेना का आभार

भारतीय सेना ने ‘नो योर आर्मी मेला–2026’ के सफल, प्रेरणादायी और उत्साहपूर्ण शुभारंभ के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, राजस्थान सरकार तथा जयपुर की जनता के सहयोग और समर्थन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

Previous Post Next Post