जयपुर।
कानोड़िया स्कूल ऑफ लॉ फॉर वीमेन, जयपुर में शुक्रवार, 09 जनवरी 2026 को शैक्षणिक सत्र 2025–26 की नवप्रवेशित छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के कल्चरल क्लब द्वारा ‘यूफोरिया’ थीम पर किया गया, जिसमें उत्साह, संगीत और रंगारंग प्रस्तुतियों का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वर्तिका अरोड़ा के स्वागत उद्बोधन से हुई। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रीति चौधरी (मिस दीवा राजस्थान 2019) उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं को सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और निरंतर परिश्रम के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फ्रेशर्स पार्टी को चार चरणों में आयोजित किया गया, जिसमें दो चरण रैम्प वॉक, तीसरा टैलेंट राउंड और अंतिम चरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का रहा। छात्राओं ने फैशन राउंड, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल द्वारा व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और संप्रेषण कौशल के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। प्रतियोगिता में अर्शप्रिया सोनी को मिस फ्रेशर, राधिका शर्मा को मिस रनर-अप तथा तनिष्का सिंह चौधरी को मिस वर्सटाइल चुना गया। वहीं आरूषी शर्मा ने मिस यूनिक और सफलता वर्मा ने मिस बेस्ट ड्रेस्ड का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन सहायक आचार्य डॉ. पूर्णिमा गौतम एवं मिस रोशन अली के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। मंच संचालन छात्राओं शिवि सरोल, अक्षरा सुसावत एवं डेनिस द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रा श्रेया सैनी ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन ने नवप्रवेशित छात्राओं के लिए कॉलेज जीवन की एक यादगार और प्रेरणादायक शुरुआत प्रदान की।



