जयपुर |
बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए संकल्प गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, जिम्मेदारी, नैतिक मूल्यों एवं सकारात्मक सोच को विकसित करना रहा।
इस अवसर पर कॉलेज के अकादमिक निदेशक डॉ. संजय बियानी, प्रिंसिपल एवं डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल सहित सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी सदस्यों ने भी अपने शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत जीवन से जुड़े सकारात्मक संकल्प लिए।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एकाग्रता और कर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता का श्लोक “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन…” उद्धृत करते हुए कहा कि एकाग्रता के साथ किया गया कर्म विषयों को समझने और उन्हें स्मरण रखने में सहायक होता है। उन्होंने सांसारिक बुद्धि और धर्म बुद्धि के अंतर को स्पष्ट करते हुए धर्म बुद्धि को श्रेष्ठ बताया, जो व्यक्ति को सही और गलत की पहचान कर कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। साथ ही विद्यार्थियों को अपनी एकाग्रता, फोकस और धर्म बुद्धि को अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में संकल्प लेना अत्यंत आवश्यक है, इसी उद्देश्य से बियानी कॉलेज में यह गतिविधि प्रतिवर्ष आयोजित की जाएगी।
वहीं प्रिंसिपल एवं डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संकल्प, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के बिना कोई भी विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने और निरंतर प्रयास करते रहने का आह्वान किया।
.jpg)