मिसेज़ इंडिया – द गॉडेस सीज़न 3 का भव्य ग्रैंड फ़िनाले 11 जनवरी को, अंतरराष्ट्रीय जूरी के साथ रचेगा इतिहास


जयपुर | 10 जनवरी 2026

भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता जगत में एक नया और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। मिसेज़ इंडिया – द गॉडेस सीज़न 3 का भव्य ग्रैंड फ़िनाले 11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहली बार किसी भारतीय मिसेज़ सौंदर्य प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय जूरी पैनल अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएगा।


यह प्रतियोगिता भारत का पहला ऐसा मिसेज़ सौंदर्य मंच होगा, जिसमें मिस वर्ल्ड बुल्गारिया और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की उपविजेता जैसी विश्व-स्तरीय सौंदर्य एवं प्रेरणादायक हस्तियाँ जूरी सदस्य के रूप में शामिल होंगी। किसी भी मिसेज़ पेजेंट में इस स्तर की अंतरराष्ट्रीय जूरी की सहभागिता भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।


मधुकमल मोशन पिक्चर्स द्वारा आयोजित मिसेज़ इंडिया – द गॉडेस सीज़न 3 केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह विवाहित महिलाओं की आत्मशक्ति, आत्मविश्वास, गरिमा और नेतृत्व क्षमता का उत्सव है। यह मंच उन महिलाओं को समर्पित है, जो परिवार, करियर और समाज के बीच संतुलन बनाते हुए अपनी एक सशक्त, प्रेरणादायक और आत्मनिर्भर पहचान स्थापित कर रही हैं।




ग्रैंड फ़िनाले के दौरान देशभर से चयनित प्रतिभागी महिलाएँ अपने व्यक्तित्व, विचार, सामाजिक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के माध्यम से जूरी तथा दर्शकों को प्रभावित करेंगी। प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड्स में प्रतिभागियों की बुद्धिमत्ता, आत्म-अभिव्यक्ति, मंच प्रस्तुति और नेतृत्व क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।



आयोजकों के अनुसार, यह भव्य आयोजन न केवल प्रतिभागी महिलाओं के लिए, बल्कि संपूर्ण भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता उद्योग के लिए भी एक नई वैश्विक दिशा तय करेगा। अंतरराष्ट्रीय जूरी की मौजूदगी भारतीय मिसेज़ पेजेंट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान और विश्वसनीयता प्रदान करेगी।


11 जनवरी को आयोजित होने वाला यह ग्रैंड फ़िनाले भारतीय मिसेज़ सौंदर्य प्रतियोगिता की सोच, स्तर और प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का एक सशक्त और ऐतिहासिक माध्यम साबित होगा।

Previous Post Next Post