डॉक्टर्स शतरंज लीग के छठे संस्करण की नीलामी संपन्न 31 जनवरी और 1 फरवरी को दुर्लभ जी ऑडिटोरियम में होगा टूर्नामेंट

 


जयपुर, 18 जनवरी।

संतोकबा दुर्लभ जी हॉस्पिटल में रविवार को डॉक्टर्स चैस लीग (Doctors Chess League) के छठे संस्करण की नीलामी का आयोजन किया गया। लीग के चेयरमैन डॉ. नीरज भूटानी ने बताया कि इस वर्ष लीग में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपनी-अपनी टीमों का गठन किया।

नीलामी में अक्स लेजर, अपेक्स, बेबीलोन, चिरंजीवी, डॉ. राजाराम न्यूरो, डायबिटीज भवन, मैक्सक्योर पैथलैब, निविक, न्यूरो केयर, निओ क्लिनिक, एस. आर. कल्ला और संतोकबा दुर्लभ जी हॉस्पिटल की टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदा।

लीग के सचिव डॉ. ललित भरदिया ने बताया कि विभिन्न वर्गों में रुद्र काव्या, अनिल पूर्वा, प्रवीण कांत शर्मा, शिमोना अग्रवाल और प्रखर मोदी पर सर्वाधिक बोली लगी, जिससे नीलामी का माहौल उत्साहपूर्ण रहा।

लीग के सचिव डॉ. संजय सोगानी ने जानकारी दी कि यह ऑफलाइन टीम शतरंज चैम्पियनशिप आगामी 31 जनवरी और 1 फरवरी को दुर्लभ जी ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें शहर के डॉक्टर खिलाड़ी अपनी रणनीति और बौद्धिक कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. मरियम अंसारी, डॉ. सारिका लांबा, डॉ. सोनदेव बंसल, डॉ. अब्दुल तनवीर खान, डॉ. अभिषेक भार्गव, डॉ. बसंत गुप्ता, डॉ. योगेश जोपाट, डॉ. रजत दाधीच, डॉ. रेहान और डॉ. कमल किशोर लखेरा सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।

नीलामी प्रक्रिया का संचालन डॉ. मणि दुबे और डॉ. दिवाकर भार्गव द्वारा किया गया।

Previous Post Next Post