जयपुर/गंगापुर सिटी, 18 जनवरी।
दक्ष प्रजापति विकास समिति की ओर से रविवार को प्रजापति समाज छात्रावास परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 150 से अधिक विद्यार्थियों को मेडल, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी दौरान प्रजापति समाज की कुलदेवी भक्त शिरोमणि श्रीयादे मां की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
समिति अध्यक्ष ब्रजमोहन प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत (पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग) रहे। कार्यक्रम में श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदन प्रजापति, कुमावत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरसी कुमावत, नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव : जोराराम कुमावत
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने प्रजापति समाज में शिक्षा की कमी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव और उत्थान के लिए शिक्षा के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा व्यक्ति को सशक्त बनाती है, सही-गलत की पहचान कराती है और सामाजिक कुरीतियों से लड़ने की शक्ति देती है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के अभाव के कारण ही समाज अपेक्षित प्रगति नहीं कर पाया है। अब समय आ गया है कि समाज के युवा बदलते युग के साथ स्वयं को भी बदलें और कंप्यूटर एवं एआई तकनीक को अपनाकर समाज को आगे बढ़ाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
अतिथियों ने किया मार्गदर्शन
इस अवसर पर प्रहलाद राय टाक एवं मदन प्रजापति ने भी अपने विचार रखे और समाज को शिक्षा, संगठन और संस्कार के माध्यम से आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया।
भाजपा नेताओं का हुआ अभिनंदन
कार्यक्रम में नगरपरिषद अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, करौली नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रजापत, प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष रामफूल प्रजापत, राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के सुरेश प्रजापत, भामाशाह मिश्रीलाल प्रजापत, समाजसेवी रोहिताश प्रजापत, मंगलसेन प्रजापत सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
इससे पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के गंगापुर सिटी आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर स्वागत-अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्यमंत्री प्रहलाद राय टाक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदन प्रजापति का अभिनंदन किया।
गौशाला संचालकों ने रखी मांग
कार्यक्रम के दौरान शहर की विभिन्न गौशालाओं के संचालकों एवं पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री से मुलाकात कर गंगापुर सिटी के पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की मांग रखी, जिस पर मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र में भाजपा संगठन की सक्रियता, समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और सामूहिक एकजुटता का स्पष्ट संदेश देखने को मिला।

