मकर संक्रांति पर गौग्रास अभियान को मिला जनसमर्थन, भामाशाहों ने बढ़ाया सहयोग



गोविंदगढ़।

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे गौग्रास अभियान को भामाशाहों का भरपूर सहयोग मिला। कस्बे के एनएच-52 स्थित शिव चारा डिपो से क्षेत्र की विभिन्न गोशालाओं के लिए चारे से भरे 2 ट्रक और 8 पिकअप वाहनों को रवानगी दी गई।

इस मौके पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि बेजुबान जीवों के लिए किया गया दान-पुण्य कभी व्यर्थ नहीं जाता, ईश्वर किसी न किसी रूप में उसका फल अवश्य देता है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से गोवंश संरक्षण में आगे आने की अपील की।



गौरक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत ने बताया कि सिगोंद स्थित ओंकारेश्वर गौशाला के लिए 2 ट्रक, स्याऊ स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला के लिए 1 ट्राला, तथा अन्य गोशालाओं के लिए 8 पिकअप वाहन चारा लेकर रवाना किए गए।

इस दौरान भामाशाह भूराराम, जमनालाल, अर्जुनलाल, रामकुमार बिछवालिया, महावीर, विष्णुकुमार शर्मा, नरसाराम जाजडोलिया, श्रीराम मित्र मंडल हरमाड़ा घाटी जयपुर से दयालसिंह, लालचंद खातोदिया, सुरेश अग्रवाल, दीपक बोहरा, भवानीसिंह सहित अनेक दानदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में गोविंदगढ़ थानाधिकारी विनोद सांखला, पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे और भामाशाहों के इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

Previous Post Next Post