जयपुर में मोशन एजुकेशन के नए स्टडी सेंटर का शुभारंभ, अब राजधानी में भी मिलेगा कोटा जैसा कोचिंग अनुभव

 


जयपुर।

अगर इंसान पूरे दिल, समर्पण और फोकस के साथ काम करे, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। यह प्रेरक विचार मोशन एजुकेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध शिक्षाविद नितिन विजय (एनवी सर) ने जयपुर में मोशन एजुकेशन के नए स्टडी सेंटर के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।





एनवी सर ने बताया कि मोशन एजुकेशन की शुरुआत 7 दिसंबर 2007 को एक छोटे से कमरे में फिजिक्स की क्लास से हुई थी। संसाधन सीमित थे, लेकिन उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट — विद्यार्थियों को सही दिशा देना और उनके सपनों को साकार करना। उन्होंने कहा कि निरंतर मेहनत, स्पष्ट लक्ष्य और छात्रों के प्रति समर्पण ने मोशन को आज लाखों विद्यार्थियों की ज़िंदगी बदलने वाला अग्रणी शिक्षण संस्थान बना दिया है।

हर विद्यार्थी खास, हर सपने को सम्मान

एनवी सर ने कहा कि मोशन एजुकेशन का लक्ष्य केवल बेहतर रिज़ल्ट देना नहीं, बल्कि हर छात्र को उसकी क्षमता के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर देना है। यहां विद्यार्थियों की कमजोरियों को दूर करने और उनकी ताकत को निखारने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यही वजह है कि कोटा में मोशन अपने उत्कृष्ट चयन प्रतिशत के लिए देशभर में जाना जाता है।




एआई आधारित पढ़ाई से तैयारी और भी प्रभावी

एनवी सर ने बताया कि आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग से अब आईआईटी-जेईई और नीट जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी पहले से कहीं अधिक प्रभावी हो गई है।

मोशन का एआई आधारित सिस्टम प्रत्येक छात्र की परफॉर्मेंस का विश्लेषण कर उसके लिए पर्सनलाइज्ड प्रैक्टिस क्वेश्चन तैयार करता है। यह सिस्टम यह पहचान लेता है कि छात्र किस विषय में मजबूत है और कहां उसे अधिक अभ्यास की आवश्यकता है। इसके अनुसार आसान, मध्यम और कठिन स्तर के प्रश्न दिए जाते हैं, जिससे कमजोर टॉपिक्स पर लगातार अभ्यास हो सके।



उन्होंने बताया कि इस तकनीक से औसत छात्रों का चयन प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है।

देशभर में 90 से अधिक सेंटर

मोशन एजुकेशन के स्थानीय डायरेक्टर हिमांशु सिंह और वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मोशन आज देश के अग्रणी कोचिंग संस्थानों में शामिल है। संस्थान जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड, नीट, ओलंपियाड सहित अन्य साइंस आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है।



देशभर में मोशन के 90 से अधिक सेंटर संचालित हो रहे हैं और संस्थान को लगभग दो दशकों का अनुभव है। एनवी सर अब तक 5 लाख से अधिक छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने की दिशा में मार्गदर्शन दे चुके हैं।

अब जयपुर में भी मिलेगा कोटा जैसा शैक्षणिक माहौल

अब तक छात्रों को बेहतर तैयारी के लिए कोटा जाना पड़ता था, लेकिन परिवार से दूर रहना या आर्थिक कारण हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाते थे। इसी जरूरत को समझते हुए मोशन एजुकेशन ने जयपुर के गोपालपुरा बायपास और बनीपार्क क्षेत्र में दो नए अत्याधुनिक कैंपस शुरू किए हैं।

इन सेंटरों में एक साथ लगभग 10 हजार विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। यहां अनुभवी फैकल्टी, उच्च गुणवत्ता वाला स्टडी मटीरियल, एडवांस टेक्नोलॉजी सपोर्ट और कोटा जैसा अनुशासित लर्निंग सिस्टम उपलब्ध होगा। साथ ही शांत वातावरण, लाइब्रेरी सुविधा और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर भी विशेष फोकस रहेगा।

एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 70% तक स्कॉलरशिप

नीट, जेईई और फाउंडेशन कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वर्तमान में विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस पर 70 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जा रही है।

सरकारी विभागों से जुड़े कर्मचारियों के बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्ति की व्यवस्था है। इसके अलावा मोशन जयपुर अपनी “होनहार भविष्य योजना” के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को विशेष सहायता प्रदान कर उनके सपनों को साकार करने का अवसर दे रहा है।

Previous Post Next Post