जयपुर।
जयपुर की होनहार छात्रा सुहानी अग्रवाल एक बार फिर से आर्मी डे परेड में जयपुर का नाम रोशन करने जा रही हैं। सुहानी, पिलानी स्थित बिरला बालिका विद्यापीठ में कक्षा 10 की छात्रा हैं और इससे पहले वर्ष 2025 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ, दिल्ली में आयोजित परेड में एनसीसी गर्ल्स बैंड की लीडर के रूप में नेतृत्व कर चुकी हैं।
अब 15 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड में सुहानी एनसीसी पिलानी के दल का हिस्सा बनकर शानदार प्रदर्शन करेंगी। इस परेड में 31 सदस्यीय पिलानी गर्ल्स बैंड शामिल होगा, जिसमें सुहानी सबसे अग्रिम पंक्ति में मार्च करती नजर आएंगी।
सुहानी के पिता संदीप अग्रवाल, जो एक शिक्षाविद् हैं, ने बताया कि उनकी बेटी का लक्ष्य भविष्य में देश की सशस्त्र सेनाओं में सेवा देना है। सुहानी की इस उपलब्धि पर परिवार, विद्यालय और पूरे जयपुर को गर्व है।
.jpg)

