सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और अध्ययन सामग्री

 


जयपुर।

पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान की ओर से हरमाड़ा क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोड़ला में सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर निःशुल्क अध्ययन पुस्तिका वितरण एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू सोनी ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की प्रभावी तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान “मेरा अधिकार” संस्था के मीडिया प्रभारी सुनील जैन द्वारा विद्यार्थियों के लिए “कौन करेगा जयपुर दर्शन” विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें करीब 300 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को मौके पर ही पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को हवामहल और जंतर-मंतर का शैक्षिक भ्रमण करवाया गया, जहां उन्हें जयपुर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया

Previous Post Next Post