देशभक्ति गीत, लोक व शास्त्रीय नृत्य, नाट्य मंचन ने किया प्रभावित उमा बाल भारती स्कूल में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

 


जयपुर, 17 जनवरी।

उमा बाल भारती स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक समारोह में देशभक्ति गीत, लोक एवं शास्त्रीय नृत्य तथा नाट्य मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों की प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया।




कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अलका बत्रा, फाउंडर – एसोसिएशन ऑफ वुमन आंत्रप्रिन्योर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुराधा मेहता, चेयरपर्सन – तकशिला बिजनेस स्कूल उपस्थित रहीं।


कपिल स्मारक समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक और सशक्त प्रस्तुतियां दीं।


समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कार, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं रचनात्मक सोच का विकास करना रहा। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों एवं शिक्षाविदों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित गतिविधियों को समाज के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। विद्यालय निदेशक निर्मला अग्रवाल ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

Previous Post Next Post